उच्चैठ भगवती स्थान मे दुर्गापूजा को लेकर एसडीओ, डीएसपी ने की बैठक
निरीक्षण करते एसडीएम, डीएसपी
बेनीपट्टी
प्रखंड अंतर्गत उच्चैठ दुर्गास्थान स्थित पंचायत कार्यालय में एसडीओ मनीषा की अध्यक्षता में आगामी दुर्गापूजा को लेकर एक विशेष बैठक मंदिर के सभी पण्डा व स्थानीय लोगों के बीच की गई।जिसमें दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर कई बिंदुओं पर व्यापक चर्चा की गई।एसडीओ ने उपस्थित लोगों से कहा कि पूजा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सीधा कारवाई किया जायेगा।बैठक के बाद एसडीएम ने पैदल घूमकर पूरे मंदिर परिसर का भी जायजा लिया।मौके पर डीएसपी निशिकांत भारती,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत बेनीपट्टी गौतम आनंद, थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार,अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी,सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा,पंडितों में अशोक,भाग्य नारायण गोस्वामी, कन्हाई गिडी, रामप्रवेश गिडी,देव गिडी,नीरज गिडी,विकास गिरी, संजीत मंडल,अभिषेक मिश्रा, कृष्णा कुमार यादव सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।