December 23, 2024

प्री पैड स्मार्ट मीटर हटाओ,पुराना मीटर लगाओ कार्यक्रम आयोजित 

0
 प्रदर्शन करते हुए 
मधुबनी 
जिला कांग्रेस कार्यालय  में प्री पैड स्मार्ट मीटर हटाओ,पुराना मीटर लगाओ कार्यक्रम के तहत जिला के कार्यक्रम प्रभारी उमेश कुमार राम ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में मोदी नीतीश की सरकार पूरे प्रदेश मेंपुराने बिजली के मीटर को हटाकर नया प्री पैड स्मार्ट मीटर लगा रही है जिसमें बहुत विसंगति और खामियां है।प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगानेवाली एजेंसी और सरकार षड्यंत्र रचकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में शहर में पद यात्रा कर लोगों को  जन जागरण के माध्यम से उपभोक्ताओं को हो रही कठनाइयों को दूर करने के लिए सरकार से मांग की  कि पुराने बिजली मीटर को अविलंब बहाल कर आम जनता को राहत प्रदान करे ।बिना सूचनाएं दिये बिजली काट देने की घटनाएं आए दिन बढ़ रही है।लोगों में  पहले से ज्यादा बिल चुकाने के कारण आक्रोश व्याप्त है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए 2 अक्टूबर से 07 अक्टूबर तक पंचायत एवं प्रखंड में स्मार्ट मीटर के  खिलाफ जन जागरण अभियान   एवं 16 अक्टूबर को जिला विद्युत कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा ।भाग लेनेवालों में प्रमुख रूप से ए आई सी सी सदस्य नलिनी रंजन डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, राम एकवाल पासवान,अनुरंजन सिंह,अब्दुल दयाम हासिम,उपेंद्र यादव,शकील अख्तर,अजहर गुड्डू,सुरेंद्र महतो, शकील अहमद,सुनील झा,सत्येंद्र पासवान,प्रोफेसर इस्तियाक अहमद,नवल किशोर झा,सुशील झा,विजय कुमार झा  भोला,,अशोक कुमार, छोटू यादव,प्रशांत राय विजय कृष्ण, ललन झा,मुकेश कुमार पप्पू,संजय झा आदि।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!