जयनगर में नकली वर्दीधारी सिपाही गिरफ्तार
जानकारी देते डीएसपी
जयनगर
पुलिस के हत्थे चढ़े नकली पुलिस कि वर्दी एवं नकली पिस्टल कवर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।नकली सिपाही की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के बभनौली निवासी वासुदेव तिवारी के पुत्र शिवानंद तिवारी के रूप में हुई है। शिवानंद तिवारी सह फर्जी सिपाही देवधा थाना क्षेत्र के परसा में एक व्यक्ति यहां पिछले तीन साल से काम करता था। जयनगर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जयनगर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि सूचना मिल रही थी कि एक व्यक्ति फर्जी सिपाही बनकर क्षेत्र में जयनगर अवर निबंधन कार्यालय के समीप इधर उधर घूम रहा था। जिसे जयनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जयनगर थाना कांड संख्या 282/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया हैं। छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष जयनगर अंकुर कुमार,अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एस आई संतोष कुमार,पीटीसी विनोद कुमार राय,अमित कुमार समेत अन्य मौजूद थें।