भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच रेल नेटवर्क सेवा मजबूत करना चाहते हैं:- मंत्री
कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री
जयनगर
नेपाल के भौतिक पूर्वाधार मंत्री देवेन्द्र दहाल ने जनकपुर नेपाल जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म यात्रियों से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि भारत और नेपाल दोनों देशों के बीच रेल नेटवर्क सेवा मजबूत करना चाहते हैं। सवालों के जवाब में कहा कि अभी नेपाल रेल घाटा में है। घाटे की पूर्ति के लिए जल्द ही भारत सरकार से बातचीत कर जयनगर जनकपुर नेपाल रेल खंड पर मालगाड़ी ट्रेन का परिचालन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद पहली बार जनकपुर जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया है । दोनो देशों के बीच वर्षो से कायम बेटी रोटी और सांस्कृतिक के सबंधों को मजबूत बनाने के लिए भारत के सहयोग से नेपाल में रेल सेवा बहाल पर काम किया जाएगा। दोनों देशों के बीच रेल नेटवर्क को व्यवस्थित करने के लिए जनकपुर जयनगर रेल खंड का निरीक्षण किया गया है। हम अपने पड़ोसी देशों के साथ मिल कर नेपाल का विकास चाहते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाल ही में न्यूयॉर्क में भी बातचीत हुई है। नेपाल की ट्रेन भारत के शहरों के बीच ट्रेन परिचालन और भारत की ट्रेन जनकपुर नेपाल के तक परिचालन को लेकर चर्चा हुई है । जनकपुर नेपाल से भारत के शहरों के बीच सीधा रेल सेवा बहाल होना चाहिए । इस दौरान मंत्रालय सचिव केशव शर्मा, डीजी अजय कुमार मूल, महाप्रबंधक निरंजन झा, अधीक्षक अभियंता शुभ राज नेवपानी, इरकाॅन इंटरनेशनल के जीएम दीपक कुमार, डीजीएम डीके तिवारी, कोकण रेलवे के डीजीएम राजेश हंमल, नेपाल सशस्त्र बल एपीएफ जनकपुर एसपी दर्शन गिरी, डीएसपी प्रकाश कोईराला, इंस्पेक्टर हेमंत इलांग, आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार,मधेश प्रदेश के भौतिक मंत्री सरोज कुमार यादव, स्टेशन अधीक्षक एस एल मीणा, एएसआई राज कुमार सिंह समेत अन्य थें।