पकड़े गए हथियार व बाइक जप्त कर दो आरोपितों को पुलिस ने भेजा जेल :– डीएसपी
जानकारी देते डीएसपी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना परिसर में आज 25 सितंबर 2024 बुधवार को एसडीपीओ निशिकांत भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि 24 सितंबर 2024 मंगलवार अपराह्न 4 बजे ए एस आई रंजीत कुमार सशस्त्र बल के साथ उड़ेंन स्थित उगना चौक के निकट वाहन जाँच कर रहे थे।इसी दौरान एक काला व लाल रंग से मिश्रित अपाची गाड़ी पर सवार दो व्यक्ति को सशस्त्र बल ने हाथ का इशारा देकर रुकने पर नहीं रुका।शक के आधार पर पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे उक्त दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया।जिसका पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम अमर कुमार यादव व दूसरे ने अपना नाम दिवाकर कुमार यादव उर्फ लाल दोनों ग्राम जगत वार्ड संख्या 03 थाना बेनीपट्टी जिला मधुबनी बताया।तलाशी लेने पर अमर कुमार यादव के पास से एक पिस्टल व एक मैगजीन मिला साथ ही जब पिस्टल को अनलोड किया गया तो पिस्टल के चेम्बर से एक जिन्दा गोली भी बरामद हुआ और दिवाकर कुमार यादव की जब तलाशी ली गई तो उसके जींस के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस मिला।उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए हथियार व बाइक की जप्त कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है आरोपितों को जेल भेज दिया गया है साथ ही अन्य बिंदुओ की जाँच करने को लेकर पुलिस के तरफ से अनुसंधान तेज कर दिया गया है।पुलिस की इस विशेष टीम द्वारा की गई कारवाई में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर गौतम कुमार,एसआई अभिषेक कुमार,ए एस आई रंजीत कुमार यादव,हवलदार प्रेमशंकर उपाध्याय, सिपाही सुनील पासवान व पुलिस बल शामिल थे।