आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सम्मानित
सम्मानित होते स्वास्थ्य मंत्री से डीएम
मधुबनी
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा सहित बिहार के पाँच जिला पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित। 22 सितंबर 2024 (रविवार) को अपराह्न ज्ञान भवन पटना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 वी वर्षगांठ के पूर्व संध्या पर आयोजित आयुष्मान दिवस समारोह के अवसर पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत मधुबनी जिला द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा को माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय के द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त अवसर पर जिला क्रियान्वयन इकाई (आयुष्मान भारत), मधुबनी के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रिय रंजन और जिला आई टी प्रबंधक प्रभाकर रंजन को भी सम्मानित किया गया ।गौरतलब हो कि उक्त समारोह में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर मधुबनी सहित पाँच जिले के जिला पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।