आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
उमगांव में सड़क पर प्रदर्शन करते ग्रामीण
पुलिस से वार्ता करते ग्रामीण
हरलाखी
हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव में बीते सोमवार की दोपहर रील बनाने के पुराने हिसाब को लेकर चली गोली में मृत 14 वर्षीय किशोर की शव के साथ स्वजन व ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह करीब छह बजे एनएच सड़क को जाम कर दिया। दरअसल ग्रामीणों में आरोपितों की गिरफ्तारी नही होने को लेकर आक्रोश था। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन किया। दरसअल मृत किशोर के स्वजन व ग्रामीण पुलिस प्रशासन से पांच मांग कर रहे थे। मांग में शामिल आरोपितों की एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तारी व स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता, थाना क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने व आरोपितों के घर को ध्वस्त करने सहित अन्य मांग शामिल है। इधर सड़क जाम की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी, बीडीओ रविशंकर पटेल, सीओ रीना कुमारी, अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, पीएसआई सीमा कुमारी, विश्वनाथ कुमार व एएसआई मनीष कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल सड़क जाम स्थल पहुंचे। इधर उमगांव साहरघाट एनएच 227 सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई।अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर वार्ता के लिए जारी किया। तदुपरांत कई घंटे की वार्ता व मांगों को शीघ्र पूरा करने के आश्वासन पर करीब दस बजे मृत किशोर के शव को सड़क से हटाकर जाम को हटा दिया गया। प्रशासन व ग्रामीणों की वार्ता में स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्यों ने सहयोग किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।