प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी का एसडीएम ने किया निरीक्षण
कार्यालय का निरिक्षण करती एसडीएम
बेनीपट्टी
प्रखंड कार्यालय बेनीपट्टी का सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने निरीक्षण कर षष्टम व 15वीं वित्त योजना की पंजी, नजारत रोड़क पंजी एवं अन्य अभिलेखों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम मनीषा ने बताया कि डीएम के निर्देश के आलोक में बेनीपट्टी कार्यालय में षष्टम व 15वीं वित्त योजना के अभिलेख की जांच की गई। जांच के क्रम में अभिलेख में कुछ त्रुटि पाई गई है जिसे ससमय पंजी में संधारण किए जाने का निर्देश दिया गया है। नजारत रोकड़ पंजी सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया है। पंचायत समिति योजना, षष्टम व 15वीं वित्त योजना के तहत किये जाने वाले कामों के अभिलेखों का भी जांच हुआ। एसडीएम ने प्रखंड कार्यालय परिसर में शाहीद स्मारक स्थल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और गांधी स्मृत भवन में चल रहे निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। बीडीओ एवं प्रधान कर्मियों को अभिलेखों का संधारण किए जाने का आदेश एसडीएम द्वारा दिया गया। इस अवसर पर बीडीओ महेश्वर पंडित,प्रखंड प्रमुख सोनी देवी, आनंद मोहन चौधरी, पूर्व जिला परिषद राजेश यादव, धीरेन्द्र झा सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।