December 23, 2024

क्षेत्र का विकास करना ही मेरा प्रथम लक्ष्य:- अलका झा

0
उद्घाटन करते जिला परिषद सदस्य
बेनीपट्टी 
जिला परिषद सदस्य अलका झा ने रविवार कोपरौल पंचायत के परौल गाँव में 14 लाख 1 हज़ार रुपये के अनुसंशित योजना परौल ओलार चौक से मुसहरी टोल जानेवाली जिला परिषद सड़क का 335 फिट पीसीसी निर्माण एवं 335 फिट नाला निर्माण का कार्य का लोकार्पण किया।जिला परिषद सदस्य श्रीमती अलका झा ने फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अलका झा ने कहा कि: मेरे कार्याकाल में किये गये कार्यों में सिर्फ आधारभूत संरचनावों का ही विकाश नही हो है बल्कि स्थानीय एवं सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने का प्रयास के क्रम में मिथिलाक्षर में नामांकरण ,सांस्कृतिक विरासत एवं स्थानीय लोगों के नाम पर सड़को का निर्माण कराया गया हैं।परौल में 14 लाख रुपये के योजना का उद्घाटन किया जिप सदस्य श्रीमती अलका झा ने कहा कि 15वीं वित आयोग योजना के अंतर्गत कराये गए इस कार्य के उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिला परिषद सदस्य अलका झा ने पत्रकारों एवं उद्घाटन समारोह में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये सड़क परौल से एकतारा जो कि एक ही पंचायत के दो गाँव हैं जो भौगोलिक रूप से दो अलग अलग विपरीत दिशा में स्थित है उस दोनो गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है । इतनी लंबी दूरी के सड़क निर्माण का कार्य हमलोगों के पंचायती राज विभाग से कराना असंभव है इसीलिए हमने परौल गांव के लोगों के आग्रह पर 600 फिट तक पड़ने वाले रिहायशी इलाके के अंदर पहले फेज में 10 फिट चौड़ाई के 335 फिट लंबी दूरी पीसीसी ढलाई के साथ सड़क निर्माण और इसी के समानांतर 2 फिट चौड़ी पीसीसी नाला निर्माण कराई ।दूसरे फेज में इसी वितीय वर्ष के अंत तक बचे हुए 200-250 फिट सड़क एवं नाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा । आप सभी को जानकारी देते हुए गर्व महसूस करती हूँ कि परौल पंचायत के अंदर पिछले 23 सालों के पंचायतीराज व्यवस्था में ये पहला नाला निर्माण के कार्य करने का सौभाग्य मुझे ही मिला है उम्मीद करती हूँ कि आगे चलकर मेरे सहित पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी सामाजिक जरूरत को ध्यान में रखते हुए नाला निर्माण का कार्य किया जाएगा । उद्घाटन के इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अलका झा के द्वारा सैकरो लोगों को मिथिला के परंपरा के अनुसार पाग – गमछा से स्वागत किया गया साथ ही स्थानीय लोगों ने भी जिला परिषद सदस्य श्रीमती अलका झा परौल पंचायत के माननीय मुखिया  सरपंचपंचायत समिति सदस्य परौल पंचायत भूतपूर्व मुखिया लाल नारायण सिंह  को भी धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मिथिला परम्परा के अनुसार पाग –गमछा से अभिनंदन किया I उद्घाटन के इस मौके पर अलका झा ने बताई की अब तक मेरे कार्यकाल में सातों पंचायत में कुल 1 करोर 58 लाख 70 हज़ार रु के कार्य कराया जा चूका हैं जिसमे परौल पंचायत में 46 लाख रूपये ,परजुआर पंचायत में 42 लाख रूपये , अरेर उतरी पंचायत में 20 लाख रूपये , नागदह-बलाईन पंचायत में 33 लाख रूपये ,ढंगा पंचायत में 7 लाख रूपये और कपसिया पंचायत में 15 लाख रूपये के कार्य का लोकार्पण किया जा चूका हैं Iउद्घाटन के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए अलका झा ने कहा की मेरे कार्याकाल में किये गये कार्यों में सिर्फ आधारभूत संरचनावों का ही विकाश नही होता बल्कि स्थानीय एवं सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजने का प्रयास के क्रम में मिथिलाक्षर में नामांकरण ,सांस्कृतिक विरासत एवं स्थानीय लोगों के नाम पर सड़को का निर्माण कराया गया हैं I स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने के उदेश्य से परजुआर और नागदह के जिला परिषद जमीन पर सभी सुविधावों से युक्त ‘परिषद बाज़ार’ का निर्माण कराया जा रहा हैं I इस वर्ष तक परजुआर गाँव में 25 लाख रुपये के अनुमानित राशि से वातानकुलित एक जिला स्तरीय सांस्कृतिक भवन का निर्माण सहित जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 के सभी सातों पंचायत में कुल 1 करोड़ 25 लाख रूपये के कार्य का अनुशंषा किया जा चूका हैं जिसे इस वितीय वर्ष 2024 के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा I  उद्घाटन के इस मौके पर परौल ग्राम पंचायत के मदन झा जी , फूल सिंह  , अमित सिंह, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, अखिलेश मिश्र, राजू झा ,सरोज सिंह , डॉक्टर नुनु बाबू , ललन जी , रामचन्द्र यादव, , अनिल जी  , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!