एस एस बी व नेपाल के ए पी एफ अधिकारियों के बीच हुई समन्वय बैठक,
बैठक करते अधिकारी
जयनगर
बेतौन्हा कस्टम चेक पोस्ट में शुक्रवार को एस एस बी और नेपाल ए पी एफ के अधिकारियों की समन्वय बैठक कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शराब तस्करी, मानव तस्करी, तीसरे देश के लोगों का आवागमन, सीमा पर अतिक्रमण, मुद्रा की अवैध तस्करी समेत कई मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । जानकारी देते हुए एस एस बी 48 वीं बटालियन के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि एस एस बी तथा ए पी एफ नेपाल, भारत-नेपाल सीमा पर रक्षा की पहली पंक्ति है। बताया कि मित्रवत देश एवं खुली सीमा होने के कारण सीमा पर दोनों संस्थाओं द्वारा की जाने वाली ड्यूटी भी एक कठिन कार्य है। जिसे एस एस बी एवं ए पी एफ नेपाल द्वारा आपसी सामंजस्य एवं पूरी निष्ठा के साथ किया जाता है। इसके बाद महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा प्रारंभ की गई। दोनों पड़ोसी देशों की खुली हुई सीमा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर अतिरिक्त चौकसी बरतने पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई। साथ ही असामाजिक व शरारती तत्वों की गतिविधियों पर प्रभावशाली नियंत्रण बनाए रखने की योजना भी बनाई गई। इसके अतिरिक्त दोनों बलों के अधिकारियों ने सीमा पर महिला वाहकों द्वारा प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी की रोकथाम हेतु महिला बलों की संयुक्त तैनाती पर भी सहमति जताई गई। इस बैठक में कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, विवेक ओझा डिप्टी कमांडेंट डीएसपी जयनगर विप्लव कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष जयनगर अंकुर कुमार,सीमा शुल्क अधीक्षक ग्रीश चंद्र,नेपाल ए पी एफ के निरीक्षक जय कुमार महतो,नेपाल पुलिस के माड़र थाना अध्यक्ष सुब्बा मौजूद थे।