दलित ,महादलित , अतिपिछड़ा पर्चा धारियों के खेत में बन रहा है अल्पसंख्यक छात्रावास ,ग्रामीणों मैं आक्रोश , विधायक ने निर्माण कार्य रोका
धरना प्रदर्शन किया भाजपा विधायक
मधुबनी
जिले के विस्फी प्रखंड के रघौली पंचायत के उसौथू गांव में दलित ,महादलित ,अतिपिछड़ी जाती के 76 पर्चा धारियों के भूमि पर अल्पसंख्य छात्रावास बनाया जा रहा था । जिसका पर्चा धारियों और ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध के बाद जिला प्रशासन ने रोक लगा दिया । ग्रामीणों के समर्थन में बिस्फी के BJP विधायक सह बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने उक्त भूमि पर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन करते धरना पर बैठ गए
धरने को मजबूती देने भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर झा भी धरना स्थल पर पहुंचे और विधायक के सुर में सुर मिलाते हुए प्रशाशन को लताड़ लगाते हुए बताया की इस जगह पर अल्पसंख्यक नहीं अगर बनेगी तो बहुसंख्यक छात्रा वास बनेगा । हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बताया की इस मामले की जानकारी गुरुवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा को दे दिए थें । उसके बाद भी बिना पूर्व किसी सूचना के ठेकेदार छात्रावास निर्माण कार्य शुरू करते हुए भूमि पर लगे धान के तैयार फसल को मशीन रोटावेटर मशीन से तहस नहस कर दिया ।
इसके बाद पर्चा धारियों में आक्रोश है । वहीं इस मामले की जानकारी होने पर बिस्फी , पतौना और औंसी सहित कई थानों की पुलिस के साथ बिस्फी के बीडीओ बसंत सिंह , सीओ निलेश कुमार शुक्ला सहित जिला से भारी संख्या में शस्त्र बालों के जवान उक्त भूमि पर पहुंच गए । मामले की जानकारी हरिभुषण ठाकुर बचौल के द्वारा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ,भूमि सुधार सह राजस्व मंत्री सह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को दी गई। जिसके बाद मधुबनी के डीएम अरविंद कुमार वर्मा को निर्देश दिया तब निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया । इस भूमि के पर्चा धारियों ने बताया की हजारों रुपए लगाकर फसल की रोपनी की थी जिसे बर्बाद कर दिया ग्रामीणों ने कहा की लाठी गोली खाएंगे लेकिन भूमि नही देंगे । यह स्थान अल्पसंख्यक छात्रावास बनाने लायक उपयुक्त नहीं है । इस भूमि के चहुओर भारी संख्या में बहुसंख्य की आबादी है । दूसरी ओर इस मामले को लेकर दो समुदायों में भीतर ही भीतर तनाव व्याप्त होते जारहा है। जिला प्रशासन कई थाने के पुलिस बल को तैनात कर दिया है।