युवा राजद रवि कुमार प्रसाद के सम्मान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित नेता
बेनीपट्टी
प्रखंड अंतर्गत राजद कार्यालय बेनीपट्टी में 19 सितंबर 2024 गुरुवार को युवा राजद के तत्वावधान में प्रखंड युवा के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला महासचिव विजय कुमार यादव के मंच संचालन में युवा क्रांतिकारी रवि कुमार प्रसाद के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक रामाशीष यादव,युवा जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव,जिला महासचिव उमेश राम ने रवि कुमार प्रसाद को राजद की सदस्यता दिलाई।रामाशीष यादव,इंद्रभूषण यादव देवय ने कहा कि युवा शक्ति सत्ता व सामाजिक परिवर्तन के वाहक हैं, बड़ी संख्या में तेजस्वी यादव के द्वारा जो लाखों लाख युवाओं को नोकरी दिया गया है इसको लेकर बिहार के युवाओं ने तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है।उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा साहरघाट थाना की डायल 112 की पुलिस ने जो बसैठ के राहुल कुमार झा को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया और आज वह जिंदगी मौत से लड़ रहा है इसमें वरीय अधिकारियों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कारवाई हो ।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में हत्या,लूट,बलात्कार की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है इसको लेकर राजद ने संघर्ष का मंच से खुला एलान किया है।मौके पर शिवशंकर यादव,अमोल झा,राम वरण राम,ललीता देवी,प्रिया राज,कार्यवाहक प्रखण्ड अध्यक्ष गुड़िया देवी,ओम प्रकाश यादव,मो0अरशद प्रखण्ड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, प्रयाग यादव,कामेश्वर यादव,रंजीत सहनी, रामनाथ यादव,मनोज झा,राजदेव यादव सहित बड़ी संख्या में अन्य राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।