अमरनाथ प्रसाद मिथिला रत्न से हुए सम्मानित
कार्यक्रम में सम्मानित हुए
मधुबनी
राष्ट्रीय कवि संगम के त्रिदिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के कार्यक्रम में डॉ० प्रो० शुभ कुमार वर्णवाल अध्यक्ष मधुबनी द्वारा राष्ट्रीय कवि संगम रीजनल सेकेण्ड्री स्कूल मधुबनी में प्रदेश भाजपा नेता सह प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद को उनकी उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं और मिथिला क्षेत्र के विकास में योगदान के लिए “मिथिला रत्न” से सम्मानित किया गया। इस सम्मान के माध्यम से उनके समाजसेवी कार्यों एवं उनके समर्पण को सराहा गया l सम्मान ग्रहण करते हुए स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि साहित्य, कविता, कला और संस्कृति समाज की आत्मा को जीवंत रखने वाले स्तंभ हैं । ये हमारी भावनाओं, विचारों और परंपराओं को संरक्षित और सशक्त करते हैं। उन्होंने मिथिला की पहचान को मधुबनी पेंटिंग और मखाना जैसे उत्पादों के माध्यम से विश्वभर में फैलाने का आह्वान किया।मिथिला की सांस्कृतिक धरोहर के साथ साहित्य, कला और संस्कृति समाज को समृद्ध अनुभव की ओर ले जाते हैं और हमारी पहचान को सशक्त बनाते हैं।