डायल 112 की पुलिस ने बेरहमी से युवक को पीटा कर जख्मी कर दिया। युवक की हालत नाजुक € बसैठ में युवक के पीटाई मामले में एएसआई चंद्रभूषण पांडेय निलंबित:- एसपी
सड़क जाम करते आक्रोशित लोग
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ में आज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर बवाल किया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह समय करीब 9 बजे बसैठ निवासी बचनु झा का 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार झा घर से अपनी गाय को लेकर चराने के लिये लोहा पुल की तरफ जा रहा था तभी पीछे से आ रही ट्रक के आवाज पर गाय भड़क गई और पुलिस की गाड़ी में सट गई इस बात को लेकर साहरघाट थाना की डायल 112 की पुलिस ने युवक राहुल कुमार झा को बेरहमी से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।युवक का कसूर सिर्फ और सिर्फ इतना ही था कि गाय भड़क कर पुलिस की गाड़ी से सट गई थी।इस बात को लेकर आक्रोशित स्थानीय लोगों ने करीब 4 घण्टे तक सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर पुलिस के इस तानाशाही रवैया पर अपना विरोध जताया।युवक के परिजनों का यह आरोप है कि पुलिस ने राहुल को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर सड़क किनारे छोर दिया।घायल युवक को डीएमसीएच में इलाज के लिये भेज दिया गया है जहाँ उसकी हालत काफी खराब बताई जा रही है।सूचना पर बेनीपट्टी थाना अध्यक्ष इंसपेक्टर गौतम कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ काफी कोशिशों के बाद एसडीपीओ बेनीपट्टी द्वारा दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई करने के आश्वासन देने पर यातायात पुनः बहाल कराया गया।
बसैठ में युवक के पीटाई मामले में एएसआई चंद्रभूषण पांडेय निलंबित:- एसपी
मधुबनी
बेनीपट्टी थाने के बसैठ चौक पर बुधवार को युवक को पीटने वाले एएसआई चंद्रभूषण पांडेय को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने पत्रकारों को दी है। बेनीपट्टी थाने के बसैठ में साहरघाट थाना के डायल 112 के अधिकारी एएसआई चंद्रभूषण पांडेय बिना अनुमति क्षेत्र से बाहर जाकर युवक की पिटाई किया। जो कर्तव्य हीनता का प्रतीक है। लोगों ने पिटाई के विरोध में सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। जिसको देखते हुए मधुबनी एसपी सुशील कुमार ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के द्वारा किए कार्रवाई से लोगों में एसपी के प्रति विश्वास बना है। पूरे मामले की जानकारी बेनीपट्टी के थाना अध्यक्ष गौतम कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती ने मधुबनी पुलिस कप्तान सुशील कुमार को विस्तार से जानकारी दी जिस पर कार्रवाई की गई है।