December 23, 2024

मुखिया महासंघ की बैठक में छाया रहा भ्र्ष्टाचार का मुद्दा

0
बैठक करते मुखिया संघ 
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड मुखिया महासंघ की बैठक आज 16 सितंबर 2024 सोमवार को शहर के डा0 नीलाम्बर चौधरी महाविद्यालय के प्रांगण में संघ के अध्यक्ष दामोदरपुर पंचायत के मुखिया विनय कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में बेनीपट्टी प्रखंड व अंचल  कार्यालय में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कुंडली मार बैठे सेवानिवृत्त पंचायत सचिव आनंद मोहन चौधरी को बेनीपट्टी से हटाये जाने सहित अन्य बिंदुओ पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में मुखिया महासंघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा ने कहा कि प्रखंड तथा अंचल में भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।इसको लेकर पूर्व में भी जिला पदाधिकारी को संघ के निर्णय का ध्यानाकृष्ट कराया गया है।लेकिन अबतक कोई कारवाई नहीं हुई।अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज एवं अन्य जमीन सबंधी कार्यों में वयापक अनियमितता बरती जा रही है जिसकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जा रहा है।जबकि आज तक पीओ द्वारा मुखिया की बैठक आयोजित नहीं कि गई।पीओ एवं मुखिया के साथ किसी प्रकार का विचार विमर्श नहीं करने पर कार्यालय में अफरसाहि करने के विरुद्ध निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पंचायत में पदस्थापित कर्मचारी का वेतन मुखिया की अनुसंशा पर दिया जाय।अधिकतर पंचायत कर्मी पंचायत से गायब रहते हैं और नाजायज वसूली में लगे रहते हैं।विधायक, विधानपार्षद,जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य द्वारा पंचायत में योजना संचालित करने में मुखिया द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लेने पर रोष प्रकट किया गया।बैठक के माध्यम से मुखिया महासंघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द निदान नहीं किया गया तो मुखिया महासंघ दुर्गापूजा के बाद प्रखंड एवं अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू करेगी।बैठक में मुखिया शैलेन्द्र कुमार झा,अवध किशोर झा,सुलेखा देवी, कमलदेव पासवान, साबिया खातून,अमेरिका देवी,मो0जिलानी आज़ाद,इंदु देवी,सुनील कुमार, मो0अख्तर हुसैन, मंजू देवी, लीला देवी,सुस्मिता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, मो0आलमगीर, रतीश कुमार मिश्र,भोगेंद्र मंडल सहित अन्य लोगों ने विचार प्रकट किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!