मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार हमेशा विकास के लिए आगे रहते हैं:- मंत्री शीला मंडल
उद्घाटन करते मंत्री
फुलपरास
घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्र के बेलहा गांव में बुचाई मंडल घर से पानी टंकी तक ग्रामीण सड़क का उद्धघाटन बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने सोमवार को फीता काट कर की गई।सड़क निर्माण कार्य योजना एवं विकास विभाग से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत चौदह लाख़ पचास हजार रुपए की लागत सड़क का निर्माण किया गया है। उद्धघाटन समारोह को संबोधित करती हुई मंत्री श्री मति मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार हमेशा विकास के लिए आगे रहते हैं। समारोह में उपेन्द्र नारायण कामत,संवेदक रमण कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह,रामचन्द्र सिंह, किसुरी खातून,कौशलेंद्र पासवान,कैलु मंडल, शत्रुघ्न यादव,तेज नारायण कामत सहित कई अन्य कार्यकर्ता व महिला पुरुष आदि उपस्थित थे।