December 23, 2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे कार्यक्रम का जासूसी करवा रहे हैं:- तेजस्वी यादव

0
कार्यक्रम में बोलते तेजस्वी यादव
मधुबनी
मोहन झा 
मधुबनी में तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा की शनिवार को मधुबनी में हमारे इस पार्टी के मीटिंग में सीआइडी और स्पेशल ब्रांच को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भेज रहे हैं। हमने मीटिंग में उनको पहले पत्रकार समझा, लेकिन वो फोटो या वीडियो लेने के बाद कहीं गए नही मीटिंग में जमे रहे।बाद में उन्होंने अपनी पहचान बताने के लिए अपना आईडी कार्ड दिखाया तब उनकी पहचान उजागर हुई।, पार्टी के इंटरनल बैठक में मेरी निगरानी करवा रही है। ये सरकार हमारे कार्यकर्म से भयभीत है, डरी हुई है। ये जितना हमारी निगरानी करवा रहे हैं, अगर उतना ही नजर मुख्यमंत्री जी अपराधियों पर रखते तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बहुत बेहतर होता। तेजस्वी यादव ने मिथिला के विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा संजय झा को कौन जानता है, वो कब के नेता हैं, वो आए कब हैं… जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा पर तेजस्वी यादव का बड़ा हमला किया।कहा की वो क्या बोलेंगे? वो कब के नेता हैं, हमने कहा नहीं दरभंगा में डीएमसीएच से अलग एक अस्पताल (एम्स) करके दिखाया है। वो जनता के पास जाएं और चुनाव जीत का दिखाए तब समझेंगे।रविवार को मधुबनी के परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए आभार यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने कहा की शनिवार को मधुबनी में उन्होंने जिले के 5 विधानसभा के बूथ, पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं के मिलने और संवाद किया और बांकि के 5 विधानसभा के लोगों से मिलकर आज जो मुजफ्फरपुर निकल जायेंगे।उन्होंने कहा की सरकार घोटालों की सरकार हैं, पेपर लीक करवाने वालों की सरकार है। ये पुल पुलिया के पैसों को खाकर अखबार में बिना निवेदक या छपवाने वाले के नाम का पूरे पेज का विज्ञापन इन्हीं भ्रष्टाचार के पैसे से छापा जा रहा है। उन्होंने कहा की ये साफ है भ्रष्टाचार के पैसे से मंत्रियों द्वारा पूरे बिहार में ये विज्ञापन छपवाया गया है। बिहार के सबसे बड़े और चर्चित सृजन घोटाला में अब तक क्या हुआ है? उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में बिस्फी विधानसभा में सरकार और प्रशासन द्वारा फर्जी मुकदमा में फसाये जाने वालों लोगों से भी आज वो मिलाकर जायेगा।बिहार विधानसभा की चुनाव अगले वर्ष होना है।करीब एक साल का समय बाकी है, लेकिन, बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को काफी प्राथमिकता दे रहे हैं।वे अभी आभार यात्रा पर निकले हैं। इसी दरमियान दो दिवसीय दौरे पर मधुबनी पहुंचे थे। मधुबनी में 10 विधानसभा क्षेत्र है तेजस्वी यादव ने दो दिनों में सभी विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया है । दरअसल तेजस्वी यादव इस बार की यात्रा में कोई सभा नहीं कर रहे हैं।इसी क्रम में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात को मधुबनी परिसदन आए और रात को वहीं रुके। मधुबनी के परिसदन में शनिवार को दिन में आयोजिए प्रेस वार्ता की। चंद्र होटल मधुबनी में शनिवार को पांच विधानसभा क्षेत्र बेनीपट्टी, हरलाखी, बिस्फी, मधुबनी, राजनगर, एवं रविवार को झंझारपुर फुलपरास लोकहा, बाबुबरही, खजौली, विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया। तेजस्वी यादव ने 2025 के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर मजबूत स्थिति में चुनाव जीतने की तैयारी से संबंधित प्रमुख बातों की जानकारी दी। तेजस्वी यादव को उत्साह  बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं।तेजस्वी यादव ने कहा की मधुबनी में बूथ, पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर के सभी कार्यकर्ताओं के मिलने और संवाद करने के लिएही में आया हूं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर को नमन करते हुए किया है। जिसमें समस्तीपुर, उजियारपुर, दरभंगा के बाद  मधुबनी में आप लोगों से मिल रहा हूं। कार्यकर्ताओं से संवाद का यही उद्देश है की पार्टी में संगठन को और मजबूत किया जाए। कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बाढ़ और गरीबी है, मजदूर पलायन कर रहे हैं, लेकिन पिछले 15 साल से मधुबनी और झंझारपुर के सांसद जो एनडीए से हैं, सोए हुए हैं। इस जिले के लोग भर भर कर कर एनडीए को वोट देते हैं। जिसके कारण यहां अधिकतर विधायक और सांसद एनडीए के हैं। लेकिन जनता को बदले में कुछ नही मिला और आज भी बेरोजगारी, पलायन, और बाढ़ की तबाही से लोग परेशान हैं। हमारी सरकार बनी तो मिथिला को सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाऊंगा।कर्पुरी जी के पावन धरती एवं मिथिला की प्रसिद्ध जगह दरभंगा मधुबनी और झंझारपुर के सभी लोगों की गरीबी होगी दूर। उन्होंने ये भी कहा कि सबसे अधिक बिधायक एनडीए की है जो मिथिला क्षेत्र से हीं हैं, फिर भी मिथिला की गरीबी दूर नहीं करते हैं। यहाँ सिर्फ भ्रष्टाचार में लोगों की जीवन अधर में डाल दिया गया है। बदले में महगाई, गरीबी आदि मिलते हैं। कार्यक्रम आभार यात्रा के तहत मधुबनी के सभी दश विधानसभा के कार्यकर्ताओं से मिलकर पार्टी की मजबूती और विस्तार करने के लिए यात्रा निकाली गई है। रविवार को देर शाम यात्रा के अगले चरण मुजफ्फरपुर के लिए तेजस्वी यादव रवाना हो गए।इस दौरान पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व मंत्री ललित यादव,राजयसभा सांसद फैयाज अहमद, रामाशीष यादव,रामकुमार यादव,शादाब आज़म,इंद्रभुषण यादव,वीर बहादुर राय,अमरेंद्र चौरसिया, सुमन झा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेणु यादव व बबिता यादव, प्रिया राज, राजकुमार यादव, छात्र नेता संतोष यादव, इंद्रजीत राय, तमाम राजद के कई दिग्गज नेता समेत कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!