पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने इंद्र पूजा मेला का फिता काट किया उद्घाटन, नेपाल के मेयर-उपमेयर रहे मौजूद।
खुटौना
खुटौना प्रखंड के सीमावर्ती घोरमोहना बार्डर पर रविवार को पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने फिता काट मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान नेपाल के मेयर शिवउदगार यादव तथा उपमेयर पूनम देवी समेत इंडो-नेपाल के प्रशासन व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उद्घाटन समारोह के दौरान पूर्व मंत्री एवं मेला कमेटी समेत मौजूद अन्य गणमान्य नागरिकों को पग, माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। लोगों को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि विगत 59 वर्षों दोनों देशों के लोगों द्वारा आपसी सौहार्द के इंद्र पूजा भव्य रूप से मनाया जा रहा है। पूजा और मेले के बागडोर दोनों देशों के हिंदू-मुस्लिम समाज के हाथों सम्पन्न होता है। तो दुसरी ओर खुटौना में इंद्र पूजा मेले का उद्घाटन परिवहन मंत्री शीला मंडल ने फिता काट कर विधिवत तरीके से किया। इस दौरान मेला कमेटी समेत अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।