बेरोजगार युवाओं को रोजगारउन्नमुख बनाने का है उद्देश्य :- डॉ संत कुमार चौधरी
कार्यक्रम को उद्घाटन करते विधायक
बेनीपट्टी
एस o के o चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र,चानपुरा- बसैठ,मधुबनी मे शनिवार को पन्द्रह दिवसीय समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन विषय में प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थी के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन संस्था के चेयरमैन डॉo संत कुमार चौधरी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा,एस के चौधरी शिक्षा न्यास के चेयरमैन डॉ0 संत कुमार चौधरी,बसैठ पंचायत के मुखिया जिलानी आज़ाद,मदन कर्ण,वैज्ञानिक मंगलानंद झा ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान शिक्षा न्यास के चेयरमैन ने बताया कि संस्था द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगारउन्नमुख बनाने के उद्देश्य से एवं उनके आर्थिक सम्मुन्त हेतु इस तरह के अनेकानेक कार्यक्रम की जा रही है।विदित हो कि पन्द्रह दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थीगण प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने रोजगार के दिशा में उर्वरक एवं बीज का लाइसेंस बनवाकर रोजगार कर सकते हैं।मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम के दौरान बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा ने अपने संबोधन में कहा कि यहाँ से प्रशिक्षण लेकर अच्छे व जानकार विक्रेता निकलेंगे जिससे हम और हमारा किसान समृद्ध होगा और देश भी समृद्ध होगा और आगे बढ़ेगा।कार्यक्रम के अंत में संस्था के चेयरमैन डॉ0 संत कुमार चौधरी, बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा,बसैठ पंचायत के मुखिया जिलानी आज़ाद ने प्रशिक्षितों को अपने हाथों से प्रमाण पत्र दिया।मौके पर संस्था के वैज्ञानिक प्रमोद कुमार झा,ईश्वर चन्द्र झा,विपुल कुमार, राकेश सिंह यादव,डॉ o देवेन्द्र कुशवाहा,प्रो o संजना,प्रो0 विकास ठाकुर,जय सुंदर मिश्र,चंदन ठाकुर,राघव झा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे।