विभिन्न मांगो को लेकर अंचल कार्यालय पर दिया धरना
प्रदर्शन करते
बेनीपट्टी
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक प्रखंड संयोजन समिति के द्वारा गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका अध्यक्षता कामरेड सोनधारी राम ने किया बैठक को संबोधित राज्य कमिटी सदस्य कामरेड प्रेम कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार अपने जिम्मेवारी से भाग रही है क्योंकि संविधान में दर्ज पांच डिसमिल जमीन देने का प्रावधान बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो दिया था उससे दोनों सरकार भाग रही है साथ ही पूरे देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू किया गया है लेकिन यह योजना बिहार में नीतीश कुमार की सरकार मे लागू नहीं किया है। जबकि केंद्र में राज्य में अपने को डबल इंजन की सरकार कहलाती है पार्टी मांग करती है केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को प्राथमिकता के आधार पर बिहार सरकार यह योजना लागू करने के लिए कहें सभा को संबोधित करते हुए जिला संयोजक कामरेड बेचन राम ने कहा कि अभी जो सर्वे चल रहा है। इस सर्वे में दलित महादलित अन्य कमजोर वर्ग जो भूमिहीन है जो 25 30 या 50 वर्षों से बसा हुआ है। इस सर्वे के माध्यम से बासगित पर्चा दिया जाए ना की सर्वे के आधार बनाकर गरीबों को बेदखल नहीं किया जाए अभी जो बिहार सरकार के द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने का योजना चल रहा है यह गरीबों को शोषण करने का योजना बन रहा है पार्टी यह मांग करती है कि 300 यूनिट बिजली बिल माफ किया जाए सरकार द्वारा जो बसेरा 2 के योजना है उसको जो शिथिल किया गया है। उसको जोर-सोर से सरकार लागू करें और हर गरीब परिवार को 5 डिसमिल जमीन मुहैया करावे, प्रखंड कार्यालय परिसर में बाबा भीमराव अंबेडकर का आदम कद प्रतिमा लगाया जाए, बिहार सरकार द्वारा जो जाति सर्वे कराया गया जिसमें 94 लाख परिवार को 6000 सालाना आए सर्वे में उसको दो लाख रुपया दिया जाए, सभा को संबोधित किया जिला संयोजन समिति सदस्य कामरेड पंचू पासवान, मोहम्मद अकबर, गुड्डू मंडल ,अनिल मंडल, संतोष शाह, मलभोगिया देवी, बीरबल दास, आशेश्वर पासवान, सोनी देवी, सुकनी देवी ,सबीना खातून, जोगी राम ,परमेश्वर राम, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।