नगर पंचायत बेनीपट्टी की साधारण बोर्ड की हुई बैठक
बैठक करते अधिकारी
बेनीपट्टी
मुख्य पार्षद से प्राप्त एजेंडा एवं तिथि के आधार पर समय करीब 1:30 बजे अपराह्न बुधवार को नगर पंचायत, बेनीपट्टी के सभाकक्ष में साधारण बोर्ड की बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद नगर पंचायत बेनीपट्टी मंजु देवी ने किया।बैठक में विधान पार्षद सदस्य बिहार सरकार घनश्याम ठाकुर व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आंनद की मौजूदगी में नगर पंचायत के विकासात्मक एजेंडा पर विचार किया गया।साधारण बोर्ड की इस बैठक में नगर पंचायत बेनीपट्टी के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर विचार किया गया।बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की बैठक पर संपुष्टि प्रदान करते हुए कई एजेंडा की स्वीकृति प्रदान की गई।जिसमें ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 को स्वीकृति प्रदान करने पर विचार किया गया।प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 की स्वीकृति प्रदान करने पर विचार किया गया।इसके अलावा स्वच्छ भारत दिवस 02 अक्टूबर 2024 के अवसर पर विभागीय पत्रांक 2701 दिनांक 2 सितंबर 2024 के आलोक में कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार किया गया व साफ सफाई कार्य हेतु कचड़ा उठाव के लिए प्रत्येक वार्ड के लिए हाथ ठेला एवं 240 लिटर डस्टबिन खरीदने पर विचार हुआ।मौके पर वार्ड पार्षद राम वरण राम,सुनील नायक,हेना कौसर,योगेंद्र यादव, मो0फैसल व अन्य वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।