अनुपमा यादव ने गणेश पूजन उत्सव में अपनी गायकी से लोगों को झूमा कर रख दी
कार्यक्रम में अनुपमा यादव
फुलपरास
स्थानीय शहीद परमेश्वर लोहिया चरण महंथ राम कृष्ण महाविद्यालय किसनीपट्टी परिसर के भव्य मैदान पर सोमवार रात्री भोजपुरी की सुपरस्टार लोकगायिका अनुपमा यादव ने गणेश पूजन उत्सव के तीसरे दिन अपनी गायकी से लोगों को झूमा कर रख दी। गणेश वंदना घर में पधारो गजानन जी मेरे घर………।से शुरुआत करती हुई कई भजन के साथ साथ लोकगीत व भोजपुरी गीतों जैसे दिल ना लगेह फिरो जान आयिहह से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दी। वहीं पूजा कमिटी के अध्यक्ष विपिन बिहारी व कमिटी के दर्जनों सदस्यों द्वारा अनुपमा यादव को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा से स्वागत किया गया। साथ ही दीपक छोटका ने गणेश जी की स्तुति व अन्य गीतों से लोगों की तालियां बटोरी।इस कार्यक्रम में आसपास ही नहीं बहुत ही दूर दूर से सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।