मतदाता सत्यापन कार्यों के भौतिक रूप से किया एसडीएम निरीक्षण
निरीक्षण करते
बेनीपट्टी
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में, पूर्व की गतिविधि के तहत वर्तमान में चल रहे मतदाता सत्यापन कार्यों के भौतिक रूप से निरीक्षण हेतु निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा द्वारा 32 बेनीपट्टी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न 12 मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया। जिसमें मतदान केन्द्र संख्या-41,42,52,63,107,206, 207,251,253,281,282,307 शामिल है। सत्यापन के क्रम में बीएलओ द्वारा चिन्हित मृत, अनुपस्थित मतदाताओं के संबंध में एसडीओ द्वारा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी साथ ही सत्यापन कार्यों की समीक्षा भी की गयी। उन्होंने प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सत्तापन कार्य की प्रगति की दैनिक समीक्षा का निदेश दिया। साथ ही बीएलओ को सख्त हिदायत दी गयी कि किसी भी परिस्थिति में नाम विलोपन करने से पूर्व संबंधित मतदाता के संबंध में पुख्ता जांच कर लें ताकि किसी सही मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन न हो पाये। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अनुमंडल कार्यालय बेनीपट्टी के निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त ललित कुमार ठाकुर, बेनीपट्टी प्रखंड के निर्वाचन कोषांग में प्रतिनियुक्त मोहम्मद मकसूद आलम, कलुआही के रंधीर कुमार तथा मोहम्मद शमीम उपस्थित थे।