December 23, 2024

जमीन को लेकर हुई विवाद में बिच बचाव करने गए व्यक्ति की कुदाल के बेंट से मारकर हत्या, एक अन्य गंभीर।

0
खुटौना
ललमनियां थाना क्षेत्र के बाड़ापट्टी गांव के वार्ड 1 में शनिवार सुबह 11 बजे खेत की मेड़ ढाने को लेकर हुई विवाद ने देखते ही देखते खूनी हिंसक रूप ले लिया जिसमें बीच-बचाव करने आए एक वृद्ध की कुदाल के बेंट से मारकर हत्या कर दी गई तो दुसरे को हंसुआ से काटकर गंभीर रूप से घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाद में घायल झौली यादव ने आपबीती बताते हुए कहा कि थाना क्षेत्र के निवासी रामदेव यादव अपने खेत में धान काट रहा था तभी उसी गांव के रामउदगार यादव ने खेत की मेड़ को अपने हिस्से की जमीन बताकर कुदाल से ढाने लगा जिस पर रामदेव ने अमीन बुला जमीन मापने की बात कही परंतु बात बढ़कर विवाद का रूप ले लिया और फिर खूनी हिंसक। बीच-बचाव करने गये 70 वर्षीय रामलखन यादव के सर के पिछले हिस्से में रामउदगार ने कुदाल के बेंट से हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई और फिर रामउदगार की बेटी चांदनी कुमारी ने बीच-बचाव कर रहे झौली यादव को धारदार हथियार से उसके हाथ पर दे मारी जिससे वह बूरी तरह से घायल हो गए। घटना की खबर मिलते ही पंहुची पुलिस ने सर्वप्रथम घटना में शामिल दो महीला समेत रामउदगार यादव को हिरासत मे ले लिया। और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। घायल झौली यादव को इलाज हेतु खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया। घटना के बाद से लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। फुलपरास एसडीपीओ सुधीर कुमार ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खबर संकलन तक आवेदन प्राप्ति की सुचना नहीं है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!