January 14, 2025

परकौली पंचायत में विभिन्न योजना का एसडीएम ने किया जाँच

0
जांच करते एसडीएम 
बेनीपट्टी
प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज परकौली में मुख्य सचिव के आदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा ने पंचायत में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का जाँच किया।जहां सर्वप्रथम पंचायत सरकार भवन परकौली का जायजा लिया गया।इस क्रम में उपस्थित कार्यपालक सहायक से लोगों की शिकायत पर प्रतिदिन ड्यूटी पर आने की बात पूछी गई साथ ही प्राप्त आवेदन की प्रविष्टि और उसके निष्पादन की जानकारी ली गई।ततपश्चात समेकित बाल विकास परियोजना पंचायत,परकौली वार्ड संख्या सात के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 357 का जायजा अनुमंडल पदाधिकारी ने लिया जहाँ सेविका सुनीता कुमारी एवं सहायिका उषा देवी अपने परिधान में उपस्थित थी और केन्द्र पर नामांकित 40  बच्चों में उपस्थित 27 का पठन पाठन चल रहा था।इसके बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र परकौली हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का भी जायजा लिया गया जहां मौजूद एएनएम रिम्पा कुमारी से दवा के स्टॉक पंजी के विषय में जानकारी ली गई जिसपर एएनएम ने बताया कि आज स्टॉक पंजी घर पर रह गया है कल लेकर आ जायेंगे।इसके बाद राजकीय कृत उत्कमित मध्य विद्यालय भदुली,बेनीपट्टी का जाँच हुआ जहाँ शिक्षक उपस्थिति पंजी समेत अन्य कागज़ातों की जाँच एसडीएम ने किया,जाँच के समय कुल 11 शिक्षकों में आठ शिक्षक उपस्थित थे और दो शिक्षक ट्रेनिंग के लिए गए थे और एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर थे वहीं 435 कुल नामांकित बच्चों में 160 बच्चे उपस्थित थे।जाँच के क्रम में बच्चों की कम उपस्थिति पर विद्यालय प्रधान व शिक्षकों को प्रति दिन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोड़ देने हेतु निर्देश दिया गया।इसके बाद पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 134 का जाँच हुआ जहाँ कुल नामांकित 40 बच्चों में 35 बच्चे उपस्थित थे और पठन पाठन चल रहा था केन्द्र पर सेविका राधा कुमारी और सहायिका अनीता देवी उपस्थित थीं।इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी ने पीडीएस की दुकान,स्कूल सहित सरकार द्वारा संचालित अन्य कई योजनाओं की भी जाँच किये।मौके पर पंचायत सचिव कृष्ण देव गिरी, मुखिया मीनू देवी,सरपंच कविता यादव,स्वछता पर्यवेक्षक सरिता कुमारी पासवान,ग्रामीण आवास सहायक एजाज अहमद,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार,ग्रामीण दीपक कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!