संबल योजना के तहत 35 लाभुकों को मिलेगा बैटरी चालित ट्राइसाइकिल.
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार देर शाम समाहरणालय सभाकक्ष में संबल योजना तहत बैटरी चालित ट्राइसाइकिल हेतु जिला स्क्रीनिंग समिति की बैठक की गई।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों के कुल 38 लाभुकों के आवेदनों की समीक्षा की गई, जिसमें 35 आवेदनों को स्वीकृति दी गई तथा 3 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया। स्वीकृति उपरांत 35 लाभुकों के लिए बैटरी चालित ट्राइसाइकिल क्रय किया जायेगा एवं उनके उपलब्ध होते ही लाभुकों के बीच वितरित कर दिया जाएगा। बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, एसीएमओ आर के सिंह, सहायक निदेशक आशीष अमन एवं रेड क्रॉस के प्रतिनिधि गिरीश उपस्थित थे।