विहिप ने पिछले 60 वर्षों में हिंदू समाज के संरक्षण, विकास और एकता को बढ़ावा देने के जो कार्य किए :–अमरनाथ प्रसाद
अमरनाथ प्रसाद उद्घाटन करते
मधुबनी
बाबूबरही के सोनमती मिड्ल स्कूल के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के 60 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र धर्म प्रचार प्रमुख मा० उपेंद्र प्रसाद जी, प्रदेश भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद, विभाग संपर्क प्रमुख महेश कुमार साह, ज़िला अध्यक्ष आदित्य सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक वसंत कुमार, प्रांत धर्म सह प्रचार प्रमुख भानु प्रताप सिंह, एवं प्रांत मठ मंदिर अर्चन पुरोहित गोपाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि “विहिप ने पिछले 60 वर्षों में हिंदू समाज के संरक्षण, विकास और एकता को बढ़ावा देने के जो कार्य किए हैं, वे अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। विहिप ने हिंदू मूल्यों की रक्षा और उनके प्रचार-प्रसार में जो भूमिका निभाई है, वह सराहनीय है। आज के समय में, जब समाज में विभाजनकारी ताकतें सक्रिय हैं, ऐसे में विहिप का कार्य और भी महत्वपूर्ण हो जाता है।”कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य में विहिप के 60 वर्षों के कार्यों और उपलब्धियों का उल्लेख किया गया, जिसमें हिंदू समाज के संरक्षण, विकास और एकता को बढ़ावा देने के उनके प्रयास शामिल हैं। वक्ताओं ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विहिप का लक्ष्य हमेशा से ही हिंदू समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को सुरक्षित रखना, समाज में समरसता और एकता को बढ़ावा देना और भारतीय संस्कृति को संपूर्ण विश्व में प्रसारित करना रहा है। उद्घाटनकर्ता उपेंद्र प्रसाद जी ने अपने संबोधन में कहा कि “विहिप ने अपने स्थापना के बाद से ही समाज में हिंदू मूल्यों की रक्षा और उनके प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने इस संगठन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक गतिविधियों की सराहना की और इसे हिंदू समाज की धरोहर के लिए महत्वपूर्ण बताया।”कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी विहिप के कार्यों की प्रशंसा की और इसे समाज में एकता और सौहार्द्र की भावना को बढ़ावा देने वाला बताया। अंत में, सभी ने मिलकर विहिप के आगामी अभियानों और योजनाओं के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और संगठन के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस कार्यक्रम में पंकज मेहता, हिंदू सम्राट सेना लहान, नेपाल से दुर्गेश झा, लहान नगर प्रमुख संतोष ठाकुर, नगर सचिव चिंटू गुप्ता जी, भाजपा युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अशोक कुशवाह, चन्देश्वर कुमार राजकुमार यादव और श्री ललन राय
आदि लोग उपस्थित थे।