पुलिस ने चलाया सघन वाहन जाँच।राजस्व की हुई वसूली
जांच करते
बेनीपट्टी
थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वरीय अधिकारियों के निर्देश से आज पुलिस द्वारा सघन वाहन जाँच किया गया।वाहन चालकों से इस दौरान गाड़ी के कागज,लाइसेंस व हेलमेट समेत अन्य आवश्यक चीजों की जाँच पुलिस ने की।इस दौरान गाड़ी के कागज़ातों में कमी पाये जाने पर वाहन चालकों से जुर्माना के तौर पर चालान के माध्यम से राजस्व की वसूली भी की गई।इस दौरान शहर में अफरा तफरी का माहौल बना रहा और वाहन चालक अपनी गाड़ी व अन्य कागजातों में कमी रहने के चलते व ट्रिपल लोड के सौकीन इधर उधर से रास्ता कटाकर पकड़े जाने के भय से भागते नजर आये।पुलिस द्वारा यह जानकारी मिली कि यह अभियान आगे भी समय समय पर यूँ ही चलता रहेगा।