जनसुराज विचार मंच के बैनर तले प्रबुद्ध जनों की हुयी बैठक.
बैठक करते कार्यकर्ताओं
बेनीपट्टी
प्रखंड जनसुराज विचार मंच के बैनर तले प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के प्रबुद्ध जनों की एक बैठक गुरुवार को बेनीपट्टी नगरपंचायत के सरिसब ग्राम के ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता भोला झा द्वारा व संचालन विनय कुमार झा द्वारा किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जनसुराज विचार मंच के मधुबनी जिला संवाद सारथी सुप्रसिद्ध पत्रकार श्यामानन्द मिश्र ने उपस्थित बुद्धिजीवीयों से प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान को समर्थन करने का आह्वान करते हुए उक्त अभियान को घर -घर पहुंचाने की अपील की।उन्होंने कहा की जनसुराज अभियान के द्वारा आने वाले समय में बिहार में बड़ा और बेहतर बदलाव लाने के लिए हम सभी कार्यरत हैं, जिसमें बिहार के बुद्धिजीवी वर्ग को भी आगे आकर जनसुराज को समर्थन व सहयोग की आवश्यकता है।बैठक को सम्बोधित करते हुए बेनीपट्टी प्रखंड संवाद सारथी विनय कुमार झा ने कहा की जनसुराज मूल रूप से बिहार में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, बेरोजगारों को बिहार में ही स्थाई रोजगार व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान पूर्ण जीवन जीने के अधिकार को लेकर अपना अभियान चला रहा है. साथ ही जनसुराज विचार मंच आने वाले 2 अक्टूबर को अपने 1करोड़ सदस्यों के साथ नया दल बनाने के तरफ भी अग्रसर है. उन्होंने उपस्थित प्रबुद्ध जनों से जन सुराज का सदस्य बनने की अपील भी की।बैठक को प्रबुद्ध वर्ग से आये भोला झा, बलभद्र झा, रिटायर्ड कैप्टन आर. के. झा, सुरेन्द्र मिश्र, बेचन झा, शत्रुघ्न झा सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया. बैठक में बृजनन्दन झा, श्यामनारायण मिश्र, विनोद झा, हर्षित झा, मोहित कामत, सुशील कामत, कौशल किशोर मिश्र, तपेश्वर मिश्र, विवेकानंद मिश्र, सुमन जी झा, ललन झा, बिन्देश्वर चौधरी, ब्रह्मदेव राय, पंडित गुलाब झा, जुगे दास, कामेश्वर कामत सहित अन्य जनसुराज कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।