प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से एन सी सी कैडेट युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया मुख्य सड़क जाम
सड़क जाम स्थल
जयनगर
थाना क्षेत्र के शिलानाथ मंदिर परिसर स्थित तालाब में गुरुवार कि देर शाम राधा कृष्ण प्रतिमा विसर्जन करने के लिए दुल्लीपट्टी से शिलानाथ मंदिर स्थित तालाब में पहुंचे जहां पर प्रतिमा विसर्जन किया गया। इस दौरान प्रतिमा के मलबे में दब कर एक युवक कि मौत हो गई। जिसकी सूचना जयनगर थाना पुलिस को मिली सूचना मिलते ही जयनगर पुलिस ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। मृतक कि पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र सेलीबेली गांव के राम जीवन महतो के 22 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में कि गई। इस घटना का खबर मिलते ही मृतक के माता श्री मती सुली देवी और पिता राम जीवन महतो को रो रो कर बुरा हाल है। उसके परिवार को रोते हुए देख मौके पर मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों को भी आंख से आंसू छलक पड़े। रोशन कुमार 4/34 बटालियन एन सी सी मधुबनी के अंतर्गत डी बी कॉलेज जयनगर में एन सी सी थर्ड ईयर के कैडेट थे।