खेल एक बेहद स्वस्थ परंपरा है,बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता:-चेयरमैन रवीन्द्र प्रसाद सिंह
कार्यक्रम में खेलाडी
खजौली
विश्व खेल दिवस के अवसर पर प्रखंड के तारापट्टी गांव स्थित गुलाब विष्णु पब्लिक स्कूल में गुरुवार को विद्यालय के बच्चों के बीच विविध खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच क्रिकेट, 50 मीटर दौड़, सैक रेस, स्पून रेस, म्यूजिक चेयर, स्किपिंग, संगीत आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। क्रिकेट प्रतियोगिता में समर प्रताप राठौर की टीम विजयी रही। वर्ग नौ के छात्र भास्कर झा को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं अलग-अलग विधाओं में आदर्श कुमार, रिशु कुमारी, वंदना कुमारी, कुंदन कुमार, अंशु कुमारी, विवेक कुमार, रागिनी कुमारी, प्रिंस कुमार, आयुष कुमार, मीनाक्षी, पीयूष, अमित, मौसम कुमार, आदर्श, कुंदन कुमार, प्रतिभा, अमर, अंशु कुमारी, सादिक़, सत्यम, संध्या, नंदन कुमार अव्वल रहे। उन्हें विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राचार्य सुभम् सिद्धार्थ, शिक्षक जितेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह, मुकेश सिंह, विपिन मंडल ने किया। इस अवसर जीभी फाउंडेशन ट्रस्ट के चेयरमैन रवीन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल एक बेहद स्वस्थ परंपरा है। इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। विद्यालयों में समय-समय पर खेल का आयोजन होते रहना चाहिए। वहीं स्कूल के निदेशक मनीष कुमार ने बच्चों के प्रदर्शन को उत्कृष्ट बताते हुए उन्हें बधाई दी तथा आगे उन्हें और बेहतर करने की सलाह दी।