समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को बढ़ावा देना अनिवार्य:–अमरनाथ प्रसाद
प्रदेश भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद एवं राज्य सभा सांसद फैयाज अहमद उद्घाटन करते हुए
मधुबनी
श्री कृष्णाष्टमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा नेता एवं प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने जिले के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को बढ़ावा देना था। अमरनाथ प्रसाद ने स्थानीय मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। जिसमें स्थानीय समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उद्घाटन के क्रम में प्रदेश भाजपा नेता एवं राज्य सभा सांसद फैयाज अहमद ने संयुक्त रूप से उपहार क्लब मीना बाजार मधुबनी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उद्घाटन किया ! साथ ही भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद ने विभिन्न पूजा स्थलों पर जैसे मधुबनी- 13 नम्बर गुमटी, उपहार क्लब मीना बाजार मधुबनी, अंधराठाढ़ी- अंधड़ागौड़, सहुरिया, शिवा मंगरौना, अलीचक, बाबूबरही- मौआही, गनौली, मैनापट्टी, राजनगर- कसियौना, खोईर, पचदही आदि अनेक स्थानों पर उद्घाटन एवं पूजा अर्चना किया !इन कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने और हमारी परंपराओं को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं को भी इस दिशा में सक्रिय होने का आह्वान किया, ताकि वे अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़े रहें। अमरनाथ प्रसाद ने सामाजिक कार्यों में योगदान करने की प्रतिबद्धता भी दोहराई और कहा कि समाज की सेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उनके इस प्रयास की सराहना स्थानीय जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने की, जिन्होंने उन्हें भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया।