अनुमंडलीय अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से प्रसव के बाद महिला की मौत
एंबुलेंस में मृतक
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल की लापरवाही से एक महिला को जान से हाथ धोना पड़ा।मामला थाना क्षेत्र के शिवनगर से प्रसव के लिए आई 22 वर्षीय पुनम देवी का है।जो विगत 26 अगस्त की रात को समय करीब 11 बजे अपने मायके शिवनर गाँव से प्रसव के लिये अपने परिजन के साथ अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी आई थी,जहाँ प्रसव के बाद अगले दिन उक्त महिला की तबियत बिगड़ने लगी, परिजनों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर व एएनएम को दी गई लेकिन लापरवाही में किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया,परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रसव के बाद अस्पताल में लूट खसोट कर उनसे पैसा भी लिया गया। जब से इलाज चल रहा था।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने अंत समय में मरीज की हालत नाजुक देखकर अपने बदनामी के भय से इन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद पीड़ित परिवार ने शव को लेकर बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल आकर न्याय की गुहार लगाने लगा। स्थानीय प्रशासन ने करवाई का भरोसा दिलाया। तब पीड़ित परिवार लाश को लेकर गांव चले गए।