जमीन विवाद को लेकर युवक को गोली मार कर हत्या
शव
मधुबनी
जिले के बिस्फी थाना अंतर्गत हनुमान नगर गांव में बीती रात जमीन के पुरानी दुश्मनी को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी। घटना हनुमान नगर चौक पर बीती रात करीब 10:00 बजे की है। युवक चौक पर किसी काम से गया था। जानकारी के अनुसार हनुमान नगर के रामदेव यादव के पुत्र 32 वर्षीय लालबाबू यादव को गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के बाद विस्फी थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की। थाना अध्यक्ष शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। इस संबंध में चार लोगों को नाम दर्ज अभियुक्त बनाया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों पक्षों के बीच बरसों से जमीन विवाद की लड़ाई चल रही है।