दो नाबालिगों की बछराज नदी में डूबने से मौत गांव में छाया मातम
घटना से घर पर भीड़
जयनगर
थाना क्षेत्र के बरही गांव के दो नाबालिग लड़की को बछराज नदी के तट पर घास काटने के दौरान पानी में डूबने से हो गई। इसकी सूचना मिलते ही जयनगर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंकुर कुमार प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाई और घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि वे घास काटने दौरान फिसल कर गहरे पानी में चले गए। इससे उनकी मौत हो गई।
मृतिका कि पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के बरही गांव बीन टोली वार्ड नंबर एक निवासी सैनी मुखिया के 12 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी और शंभू मुखिया के 14 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में की गई हैं।
जयनगर थाना प्रभारी अंकुर कुमार ने अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष का कहना है कि नाबालिग दोनों बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है। बहुत ही दुखद घटना है। पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहयोग प्रदान किया जाएगा। फिलहाल पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।इस घटना के जानकारी मिलते ही बैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा चलाई जा रही आपदा प्रबंधन के द्वारा 4 लाख का राशि दोनों पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा दिया जाएगा।वाही इस दौरान बरही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जामुन चौधरी ने भी अपने स्तर से मुस्तैद दिखाई दिया।