December 24, 2024

खाद बीज एवं राइस मिल के गोदाम से 5979.27 लीटर शराब हुआ जब्त 

0
जानकारी देते डीएसपी 
जयनगर 
बिहार में शराब बंदी कानून लागू है। इसके वाबजूद भी जयनगर में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा हैं। इधर पुलिस कि तत्परता से शराब तस्करों पर नकेल कसने में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के बेला बांध बेलही से 5979.27 लीटर अंग्रेजी देशी शराब को जब्त किया गया हैं।  इस संबंध में जयनगर थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर शराब माफिया द्वारा इसे खपाने कि लिए मंगाई गई थी। जयनगर पुलिस के द्वारा टीम गठित कर तुरंत गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पिपराटोल में स्थल पर टीम ने पहुंच कर छापेमारी कि। शुक्रवार को जयनगर पुलिस ने चालक के निशानदेही पर दोनो कथित गोदाम पर छापेमारी कर भारी में शराब जब्त करते हुए जय हनुमान खाद बीज भंडार के मुन्सी प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया।  एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि जब्त पिकअप का चालक सर्वजीत सिंह सर्वजीत सिंह उम्र 26 वर्ष पिता भवानी सिंह साकीन उड्‌डा सरपता थाना खोईया जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) एवं पिकअप पर सवार दो अन्य दो  व्यक्ति जयनगर थाना क्षेत्र के पड़वा गांव निवासी राजेश पासवान उम्र 27 वर्ष पिता स्वर्गीय जीतन पासवान बैरा गांव निवासी राम सुन्दर यादव उम्र 35 वर्ष पिता जयलाल यादव  एवं जय हनुमान खाद बीज भंडार गोदाम के मुन्सी प्रभात कुमार को दबोच लिया।जय हनुमान खाद बीज गोदाम के मुंशी) प्रभात कुमार पिता  उत्तिम यादव साकिन बेला तीनों थाना जयनगर क्षेत्र के है। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद बीज भंडार के मालिक का वाहन जयनगर के एक वरीय पदाधिकारी भाड़े पर वाहन चला रहे हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र यादव जिले के सबसे बड़े उर्वरक विक्रेता के छोटे छोटे बताया जा रहा हैं। और बेला बांध चौक के समीप उत्पाद विभाग का चेक पोस्ट होने के कारण उत्पाद विभाग के कर्मियों का जमावड़ा इसी बीज भंडार के पास रहता हैं। इसके वाबजूद भी यहां से इस तरह का शराब का जखीरा बरामद किया जा रहा हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!