जिला सत्र न्यायाधीश ने बेनीपट्टी उपकारा का लिया जायजा
जायजा लेने पहुंचे जिला सत्र न्यायाधीश
बेनीपट्टी
शनिवार को बेनीपट्टी अनुमंडलीय उपकारा का जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी व सचिव गौरव कुमार व बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत कुमार सोनू समेत अन्य न्यायाधीशों ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उपकारा में बंद कैदियों के खानपान, आवासन, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य और साफ सफाई आदि की जानकारी ली।इस दौरान न्यायाधीशों ने कैदियों के बीच जाकर जेल प्रशासन द्वारा बंदियों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल किये।मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव कुमार,व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अध्यक्ष अनुमंडल विधिक सेवा समिति रंजीत कुमार सोनू, जेल अधीक्षक व लोक अदालत के मो. सलमान मौजूद थे।