बढ़ रहे अपराध व मुजफ्फरपुर में हुए दलती बेटी के साथ दुष्कर्म बाद हत्या के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च
उमगांव में अंबेडकर चौक पर कैंडल मार्च निकालते
हरलाखी
बिहार में बढ़ते अपराध हत्या डकैती बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों को लेकर हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के उमगांव में महिला विंग प्रिया राज के नेतृत्व में मंगलवार कि देर शाम कैंडल मार्च निकाला गया। घटना के विरोध में बैंक चौक राजद कार्यालय उमगांव से लेकर अंबेडकर चौक तक कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च के दौरान जानकारी देते हुए प्रिया राज में बताया पूरे बिहार में आए दिन महिला के साथ बलात्कार हो रहा है, कोई भी लड़की सुरक्षित नहीं है, सरकार सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे कर ढकोसला पीट रही है। मुजफ्फरपुर में दलती बेटी के साथ दुष्कर्म करने के उसे हत्या कर दिया। कोई भी लड़की सुरक्षित नहीं है। यह सरकार गूंगी बहरी है, मुजफरपुर में हुए दलती बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वाले को फांसी देने की मांग की है। कैंडल मार्च में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजद मो. आलम, तुलिसी झा, विमल कुमार मंडल, बब्लू कुमार यादव, सज्जन दूबे झा, सुरेंद्र झा, अनिकेत झा, आदि मौजूद थे।