December 24, 2024

पूर्व पधानमंत्री राजीव गांधी का जयंती मनाया गया 

0
 चित्र पर पुष्पअर्पित करते
मधुबनी 
जिला कांग्रेस कार्यालय ललित भवन में मंगलवार को भारत रत्न ,संचार क्रांति के प्रणेता पूर्व पधानमंत्री राजीव गांधी का जयंती मनाया गया । सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संतुलन का लोगों से आह्वान किया गया।इस मौके पर जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा की उच्च शिक्षा ,विज्ञान एवं तकनीकी, कंप्यूटर एवं संचार क्रांति में उनका योगदान चीर स्मरणीय है।भारत के छठे प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी अपनी मां और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत के बाद 40 साल की उम्र में देश के प्रधानमंत्री बने। उन्होंने अपने कार्यकाल में ऐसे कई फैसले लिए हैं, जो बेहद अहम और दूरगामी साबित हुए। राजीव गांधी ने 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत देश की शिक्षा को विस्तारित करने का प्रयास किया। जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की।  उन्होंने विज्ञान और तकनीक को बढ़ावा दिया। देश में कंप्यूटर के प्रयोग को बढ़ावा दिया। सुपर कंप्यूटर के निर्माण को प्रोत्साहन दिया।देश की अर्थव्यवस्था को उदार बनाने का भी प्रयास किया। लाइसेंस राज को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए। कई कॉर्पोरेट कंपनियों को उद्योग उत्पादन बढ़ाने के लिए सब्सिडी दिलाई।वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरामन झा बाबा ने सभा को संबोधित कर भारत रत्न राजीव गांधी के व्यक्तित्व व कृतृत्व पर चर्चा की।भाग लेनेवालों में प्रमुख रूप से श्री विजय राऊत, डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान,सतेंद्र पासवान, अशोक कुमार, पवन यादव,  सुजीत झा, शंभूनाथ झा,विवेका नंद झा,सुनील झा,मोहम्मद साबिर, अकिल अंजुम,अनिल चंद्र झा,अविनाश झा,मुकेश कुमार पप्पू,प्रजापति झा,मुकेश कुमार,अंकित कुमार,मुनींद्र कुमार,राजीव शेखर,विश्वनाथ पासवान,विनय कुमार,लालन कुमार झा,कमलेश ठाकुर एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!