साहब मुझे गिरफ्तार कर लीजिए,मैं अपनी मां की कुदाल से काट कर हत्या कर दिया हूं,
घटना की जांच करते एसडीपीओ
हरलाखी
बच्चों को भरण पोषण करने के लिए मां क्या कुछ नहीं करती है.. रात दिन मेहनत करके जैसे-तैसे बच्चों के लिए एक जून की रोटी लाती हैं.. और उसे अपना पेट काटकर भी खिलाती हैं। परंतु एक कलयुगी बेटा ने अपनी मां को कुदाल से काटकर हत्या कर दिया और स्वत: थाना में पहुंच गया!!.. साहब मुझे गिरफ्तार कर लीजिए..मैं अपनी मां की कुदाल से काट कर हत्या कर दिया हूं…पुलिस को विश्वास नहीं हुआ..साहब मैं अपनी मां को कुदाल से काटकर हत्या कर दिया है। पुलिस को तो यकीन भी नहीं हुआ। क्योंकि अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। लेकिन एक ऐसा कलयुगी पुत्र जो अपनी मां की हत्या कर मधुबनी पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। फिर थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। मामला हरलाखी थाना से तेरह किलोमीटर दूर रविवार दिन सुबह की गोपालपुर गांव की घटना है। आरोपी युवक की पहचान मृतक महिला जीबछी देवी के बड़े बेटा लालबाबू यादव के रूप में बताया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दस दिन पहले ही घर आया था।आरोपी युवक का दो साल पहले शादी भी हुआ था। लेकिन रिश्ता मैं किसी कारण से दरार आ गया। गोपालपुर गांव के लोग मैथिली में एक कहावत बोलें एक टा बात कहई छय कलयुग में बेटो होई छई निर्दय.. केहन बेटा छलई रे दैया.. स्थानीय लोगों ने बताया आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। हालांकि घटना के बाद हर कोई चिंतित है। घटनास्थल पर हरलाखी थाना अध्यक्ष, बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती मामलेका अनुसंधान कर रही है। आरोपी खुद से पुलिस के पास सरेंडर कर दिया। पुलिस को विश्वास नहीं होने पर इसके बाद चौकीदार को इसकी सूचना दी चौकीदार ने बताया घटना सच है, इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवा को अपने कब्जे में ले लिया। गोपालपुर गांव वार्ड नं 13 की घटना है। मृतक महिला की पहचान हितलाल यादव की पत्नी 65 वर्षीय जिवछी देवी के रूप में बताया गया। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस पहुंची, परिजनों से पूछताछ की। इस पूरे मामले में हरलाखी थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सहनी ने कहा कि एक महिला को कुदाल से काट कर हत्या कर दी गई है। वही बेनीपट्टी डिएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि मामले की जांच चल रही है आरोपी को उचित कार्यवाही किया जाएगा। आरोपी बेटे लालबाबु यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लालाबाबू यादव मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था।