बेनीपट्टी अनुमंडल के नये डीएसपी बने निशिकांत भारती, कार्यभार संभाले
नए एसडीपीओ
बेनीपट्टी
डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को नव पदास्थापित एसडीपीओ निशिकांत भारती ने विधिवत रुप से अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने विधि व्यवास्था को चुस्त दुरुस्त बंनाने को प्राथमिकता देते हुए कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कंसने, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, चुस्त दुरुस्त पुलिस व्यवस्था बनाये रखने सहित तमाम पुलिसिया कारवाई को तरोताजा व किसी भी मामले को पूरी मुस्तैदी से निबटा जायेगा।उन्होंने कहा कि आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने और अपराधियों को जेल भेजने के लिये पुलिस को निर्देश दिये जायेंगे। सघन गश्ती अभियान पर विशेष फोकस रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखा जायेगा। आमजनों के साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह तत्पर रहेगी।अपराध और अपराधी को लेकर पुलिस प्रशासन को सक्रिय व सशक्त बनाये रखने की हरसंभव कोशिश होगी। बता दें कि निवर्तमान एसडीपीओ दिवेश का तबादला विशेष शाखा कार्यालय पटना में हो गया है।उन्हें विशेष शाखा में बतौर पुलिस उपाधीक्षक के रूप में पदास्थापित किया गया है। जबकि बेगूसराय में यातायात डीएसपी रहे श्री भारती को बेनीपट्टी डीएसपी के रूप में पदास्थापित किया गया है।मौके पर अरेर की नेहा निधि, पतौना थानाध्यक्ष राज किशोर व रीडर अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।