December 23, 2024

रूस गणराज्य मे भारत के राजदूत  विनय कुमार आईएफएस  ने भी डॉ संत कुमार चौधरी को मास्को स्थित दूतावास में आमंत्रित करके सम्मानित किया 

0
कार्यक्रम में सम्मानित होते 
मधुबनी 
रूस गणराज्य के सेंट पीटरस्बर्ग मे एसोसिएशन ऑफ़ ट्रांसपोर्ट यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित बीआर आईसीएस  देशों के अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिणक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व” एसके चौधरी शिक्षा न्यास के
अध्यक्ष डॉ संत कुमार चौधरी ने किया।रूस गणराज्य के सेंट पीटरस्बर्ग मे एसोसिएशन ऑफ़ ट्रांसपोर्ट यूनिवर्सिटीज द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शैक्षिणक सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया जिसमे  40 सदस्य देशों के प्रतिनिधी सम्मिलित हुए थे Iयह सम्मलेन एक सप्ताह तक चला और यह क्षण स्वर्णिम बन गया जब 40 देशों की प्रस्तुतियों के बीच जूरी के द्वारा  अध्यक्ष संत कुमार चधरी द्वारा दी गई प्रस्तुति को प्रथम स्थान के लिए चयनित किया गया I
इस अनमोल क्षण की जानकारी पाते ही सेंट पीटरस्बर्ग में भारत के महावाणिज्य दूत श्री कुमार गौरव स्वयं पधारे और डॉ संत कुमार चौधरी को शंकरा समूह की इस उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं, साथ ही रूस गणराज्य मे भारत के राजदूत  विनय कुमार आईएफएस  ने भी डॉ संत कुमार चौधरी को मास्को स्थित दूतावास में आमंत्रित करके सम्मानित किया Iरूस गणराज्य जो विश्व की महाशक्ति है उसके साथ सभी क्षेत्रों में वर्षों से हमारा मधुर सम्बन्ध रहा है I
इस यन्त्र युग मे रूस के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ फैक्ल्टी स्टुडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए अनुबंध होना गौरव का विषय है और इससे यहाँ के शिक्षकों एवं छात्रों को बहुत उपलब्धि मिलेगी और हमारी प्रतिभा को विश्व स्तर पर दिखाने का अवसर प्राप्त होगा Iशंकरा समूह के शिक्षक एवं छात्र – छात्राएं विगत कई वर्षों से यूरोपियन यूनियन, कनाडा, सिंगापुर, और दुबई के विभिन्न विश्वविद्यालयों के “एक्सचेंज प्रोग्राम के अनुबंध” से लाभान्वित हो रहे हैं I
शंकरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स जयपुर, एनडीआईआइटी नई दिल्ली तथा वेदमती भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन,कृषि विज्ञान केन्द्र, शंकर नेत्रालय, मधुबनी जो कि एस के चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट एवं उसके सिस्टर आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं तथा तकनीकी प्रबंधन और शिक्षा के विभिन्न पाठ्यक्रमों का विगत कई वर्षों से सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं I

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!