December 24, 2024

बिहार शिक्षा परियोजना के तहत बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में हुए कार्य में भारी लूट की जाँच हो -::अलका झा

0
बेनीपट्टी 
  उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद मधुबनी के निर्देश पर जिला परिषद की समान्य बैठक डीआरडीए के सभागार में आहूत की गई। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्या श्रीमती अलका झा ने बिहार शिक्षा परियोजना मधुबनी में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि में भयंकर घोटाले का मुद्दा जोड़ सोर से उठायी । अलका झा ने कहा कि डीप बोरिंग में कम गहराई पर बोरवेल गारा गया एवं घटिया किस्म का पाईप लगाया ऐसे ही विद्यालय के भवन मरम्मती के नाम पर फर्जी प्राक्कलन तैयार कर बिना कार्य किये ही एमबी बुक कर राशि का उठाव किया गया साथ ही एक संवेदक को एक साजिश के तहत ज्यादा से ज्यादा विद्यालय के कार्य आवंटन कर मनमाने ढंग से योजना राशि का लूट किया गया और ये सब कार्य जिले के विभागीय सहायक अभियंता  संजय कुमार के सहमति से बेनीपट्टी प्रखंड सहित पूरे मधुबनी जिले में करा कर योजना राशि का बंटाधार किया गया । जिला परिषद सदस्या ने उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद से अपील की इस इस पूरे घोटाले की जाँच अन्य विभाग के अभियंता से कराई जाए जिससे दोषी व्यक्ति को चिन्हित की जा सके ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!