December 24, 2024

शिक्षा से बड़ी पूंजी कुछ नहीं: अमर नाथ प्रसाद

0
उद्घाटन करते हुए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद
मधुबनी
रविवार को बालिका उच्च विद्यालय तेरहौता के प्रांगण में एक निजी संस्था द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में वर्ष 2024 में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बाबूबरही विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी एवं भाजपा नेता अमर नाथ प्रसाद ने छात्रों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अपने संबोधन में श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारे चरित्र और समाज को बेहतर बनाने का साधन भी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से बड़ी पूंजी कुछ नहीं है, विद्या को आपसे कोई चुरा नहीं सकता। शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेगा।श्री प्रसाद ने ट्रस्ट के डायरेक्टर हेमन्त सिंह और नथुनी सिंह को ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान कार्यक्रम से विद्यार्थियों और अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता आती है। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों की उपलब्धियों को मान्यता देने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी अभिभावकों, माताओं, बहनों, और साथियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चों को इस मंच तक पहुँचाने में उनका साथ दिया। आपका सहयोग ही उनकी सफलता की कुंजी है।  श्री प्रसाद ने कहा, “विद्यां ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम्। पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम्॥” अर्थात, विद्या हमें विनय देती है, विनय से पात्रता, पात्रता से धन, धन से धर्म, और धर्म से सुख प्राप्त होता है।इस मौके पर समाजसेवी मनोज झा, संतोष झा, शिक्षक रामचन्द्र राय, कृष्णदेव राय, और भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!