भकुआ हटिया के पास कमला नदी द्वारा किया जा रहा कटाव, लोग दहशतजदा
नदी कटाव
कटाव स्थल के करीब एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित है सघन महादलित बस्ती
कटाव स्थल पर स्थाई रूप से कटावरोधी कार्य करने की मांग
खजौली
कमला नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के साथ ही कमला नदी द्वारा तेजी से कटाव किया जा रहा है। प्रखंड के भकुआ पंचायत के भकुआ हटिया के पास वार्ड 13 में कमला नदी द्वारा तेजी से किये जा रहे कटाव से आसपास के लोग दहशतजदा हैं। कटाव स्थल से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर सघन महादलित बस्ती है। वहीं बस्ती के बगल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भकुआ एवं एक आंगनवाड़ी केन्द्र अवस्थित है। कमला द्वारा किये जा रहे कटाव से विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र के अस्तित्व पर संकट का बादल मंडरा रहा है। वहीं महादलित बस्ती के लोग अपने घर व जमीन की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। बस्ती के लोगों का कहना है कि समय रहते अगर कटाव पर रोक नहीं लगाई गई तो बस्ती नदी में विलीन हो जाएगी। लोगों की मांग है कि यहां स्थाई रूप से कटावरोधी कार्य किया जाए। लोगों के अनुसार कटाव को रोकने हेतु यहां हर वर्ष अस्थाई तौर पर कार्य किया जाता है। प्लास्टिक की बोरी में बालू भरकर रख दिया जाता है। किन्तु पानी का तेज बहाव हर वर्ष उसे बहा ले जाती है। लोग इस कटाव स्थल पर स्थाई रूप से बोल्डर पायलिंग का कार्य करवाने की मांग कर रहे हैं। बस्ती के लोगों ने नदी के कटाव से बस्ती को बचाने हेतु यहां तत्काल कतावरोधी कार्य शुरु करने की मांग की है।
ReplyForward
|