प्रोबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट, 1958′ से संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन
कार्यक्रम को उद्घाटन करते
मधुबनी
जिला के सौराठ में स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान सभागार में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी. की अध्यक्षता में “प्रोबेशन ऑफ ऑफेंडर्स एक्ट 1958 ” से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की विधिवत् शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनामिका टी., अपर समाहर्ता मधुबनी शैलेश कुमार, मिथिला चित्रकला संस्थान के निदेशक, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।.