सावन की दूसरी सोमवारी पर शिलानाथ शिवालयों में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु
शिव मन्दिर
जयनगर
सावन माह की दूसरी सोमवारी पर जयनगर के शिलानाथ मंदिर समेत जयनगर के तमाम शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जयनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर शिलानाथ मंदिर परिसरों को भव्य तरीके से सजाया गया। शिव मंदिरों में जलाभिषेक को लोगों की लंबी कतारें लगी रहीं। सोमवार को शिलानाथ स्थित शिव मंदिर में सुबह के चार बजे से ही पुरुषों एवं महिलाएं पूजन सामग्री लेकर पूजा-अर्चना को पहुंचने लगीं। दिन चढ़ने के साथ मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। इस दौरान भीड़ पर नियंत्रण के लिए किसी भी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी। इस मंदिर के अलावा जयनगर वस्ती परिसर स्थित शिव मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा। महिला व पुरुषों ने बेलपत्र, धतूरा, अच्छत, फूल, धूप व अगरबत्ती से पूजा-अर्चना की। दूसरा सोमवार होने के कारण शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा। अनुमंडल मुख्यालय के अलावा ग्रामीण इलाकों में स्थित शिव मंदिरों में भी भारी संख्या में भक्त भगवान शिव को जलाभिषेक करने पूरे दिन पहुंचते रहे। इस बीच श्रद्धालुओं का जत्था जयनगर के पवित्र कमला नदी से जल बोझकर बोल-बम के जयकारा के बीच नौ नाथ के एक नाथ शिलानाथ, कपिलेश्वर,दुख हर,कलानेश्वर के लिए भी रवाना होता रहा। सोमवारी पर जयनगर के कई शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जयनगर प्रखंड की शिलानाथ दुल्लीपट्टी पंचायत के शिव स्थान स्थित ऐतिहासिक शिलानाथ शिव मंदिर में दूसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह मंदिर का पट खुलते ही हर-हर महादेव के नारे के बीच बाबा का जलाभिषेक प्रारंभ हुआ। भक्त बेलपत्र, फूल, भांग, धतुरा तथा मिष्ठान लेकर बाबा के मंदिर में आते दिखे। हाथ में पूजा सामग्री और हर हर महादेव के जयकारे के साथ भक्त भगवान के द्वार शरणागत दिखे। मंदिर में मुख्य पुजारी लक्ष्मण झा ने बताया कि सुबह में वैदिक मंत्रोच्चार से बाबा का जलाभिषेक और पूजा आरती का दौर शुरू हुआ। जो पूरे दिन जारी रहा। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए लोगों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। इस बीच शिवालयों में सुरक्षा के नाम पर पुलिस बल की तैनाती चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया। क्षेत्र के शिलानाथ धाम शिव मंदिर में तड़के चार बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के से ही मंदिर की घंटियां बजने लगीं। सुबह के छह बजे मंदिर परिसर में लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। पूरे दिन यहां पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा।इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के बेखूबी से निभाते अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता और प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने अपने दल बल के साथ करी धूप में भी सक्रिय रहकर भीर पर काबू पाते दिखे।