दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध में युवक की हत्या:-डीएसपी
प्रेस को जानकारी देते डीएसपी
जयनगर
जयनगर के दुल्लीपट्टी खिरखिरियातोल मैदान के पास शनिवार को खजौली निवासी रामलखन साफी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया हैं। रविवार को जयनगर थाने परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना में शामिल मृतक का प्रेमिका थाना क्षेत्र के हरिस्वारा गांव निवासी लक्ष्मण महतो कि पत्नी नीलम देवी एवं घटना को अंजाम देने वाले मधुबनी के टाउन थाना के संतु नगर वार्ड नंबर 9 निवासी मोहम्मद महबूब उम्र 22 एवं मीना बाजार निवासी मोहम्मद रियाज नदाफ को गिरफ्तार किया एसडीपीओ ने बताया कि घटना में उपयोग होने वाले एक देशी पिस्टल तीन मोबाइल एक स्कूटी एवं एक मोटर साईकिल को जब्त किया। इसके आलावे घटना स्थल से दो खोखा को बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार कि घटित घटना को लेकर जयनगर थाना अध्यक्ष के द्वारा पुलिस अधीक्षक मधुबनी को सूचना दी गई। एसडीपीओ जयनगर के निर्देश पर थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन कर अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एस आई मुकेश कुमार,शुभम कुमार, शेषनाथ प्रसाद , मिथिलेश कुमार रही,मोनिका कुमारी,रामजी सिंह पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से सूचना एकत्रित करते हुए सीसीटीवी फुटेज के खंगालने पर एक महिला द्वारा स्कूटी एवं एक अन्य मोटर साईकिल पर दो युवक को जाते देखा गया। पुलिस ने मृतक के पत्नी ललिता देवी से संपर्क करने पर वीडियो फोटेज देखने के बाद ललिता देवी ने बताया कि उक्त महिला से मेरे पति का बात चीत होती थी। पुलिस ने ललिता देवी के बताए निशानदेह पर हरिश्वता गांव से लक्ष्मण महतो कि पत्नी नीलम देवी को गिरफ्तार कर। गिरफ्तार महिला से पूछताछ के क्रम में दो अन्य युवक को मधुबनी से गिरफ्तार किया।पुलिस ने मृतक के पत्नी के द्वारा खजौली थाना में दिए गए फर्द बयान के आलोक में जयनगर थाने में प्राथमिकी में कि हैं। जिसमें नीलम देवी समेत दोनों गिरफ्तार युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया हैं। प्रेस कांफ्रेंस में थानाध्यक्ष अंकुर कुमार,अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एस आई मोनिका कुमारी शुभम कुमार समेत कई अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
ReplyForward
|