3 नकाबपोश बदमाशों ने सरेआम युवक की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
घटना स्थल पर जांच करते पुलिस
जयनगर
जिले के जयनगर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी छपराढ़ी मुख्य सड़क मार्ग पर एक युवक की गोली मारकर शनिवार को हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी छपराढ़ी मुख्य सड़क मार्ग पर तीन नकाबपोश बदमाशों के द्वारा पीछे से गोली मारकर इस घटना का अंजाम दिया गया हैं। मृतक की पहचान खजौली निवासी 32 वर्षीय लखन साह के रूप में हुई हैं। वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने बताया कि घटना का कारण प्रेम प्रसंग से जुड़ी हुई हैं। अपराधियों को पकड़ने और उसकी पहचान के लिए सी सी टी वी फुटेज को खंगाला जा रहा हैं।मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंकुर कुमार,अपर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एस आई शेषनाथ, ए एस आई मुकेश कुमार, दुल्लीपट्टी के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी वीरेंद्र यादव,सरपंच प्रतिनिधि सरोज यादव,चौकीदार सुभाष सिंह समेत कई अन्य मौजूद थें।