शहीदों का बलिदान हमें हमेशा याद रखना चाहिए, उनके परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य :-अमरनाथ प्रसाद

0
अमरनाथ प्रसाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों 
मधुबनी 
 कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के तत्वावधान में मधुबनी स्टेशन रोड कैम्पस में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया। जिनके साहस और बलिदान ने देश की रक्षा की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद अर्जुन सहनी ने कहा कि कारगिल युद्ध में हिंदुस्तान की सेना ने पाकिस्तान की सेना को ईंट से ईंट बजा दिया और आत्मघाती ऑपरेशन कर हिंदुस्तान को जीत दिलाई। सहनी ने शहीदों की वीरता को सलाम किया और युवाओं को उनके साहस से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। प्रदेश भाजपा नेता एवं स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि शहीदों का बलिदान हमें हमेशा याद रखना चाहिए और उनके परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहने की प्रेरणा दी।भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए, युवा मोर्चा ने उनके वीरता और त्याग की कहानियाँ साझा कीं, जिससे उपस्थित लोगों में देशभक्ति की भावना प्रबल हुई। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शहीदों के परिवारों को सम्मानित करते हुए उनके बलिदान को नमन किया।कार्यक्रम के बाद, युवा मोर्चा द्वारा स्टेशन रोड से वॉटसन स्कूल तक एक विशाल मशाल जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में युवाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। जलती मशालों की रोशनी में यह जुलूस शहीदों की याद को ताजा करने और युवाओं में देशप्रेम की भावना को और मजबूत करने का प्रतीक बन गया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने गर्व और एकता के साथ भाग लिया। इस आयोजन ने न केवल शहीदों की स्मृति को सम्मानित किया, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना को भी प्रबल किया।इस विशाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, प्रदेश मंत्री अंकेश सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष मनोहर आनंद, जिला महामंत्री देवेन्द्र यादव, प्रदेश भाजपा नेता एवं स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद, प्रदेश प्रशिक्षण दीपक कुमार कल्याण, सुनील चौधरी, विकास भगवधारी, मुकेश यादव, मनोहर आनंद, विक्की दुवे, रवि दुवे, भाजपा नेता मनोज कुमार मुन्ना, अजय कुमार, सुमित मिश्रा, पूर्णिमा कुमारी, मनीषा कुमारी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, चंदन पासवान, बद्री राय, कन्हैया कुमार, चंदन चौधरी, गोपाल पूर्वे, एवं अंकित कुमार आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!